Area of school campus
In sq. Mtrs.  …..sq. Mtrs
Built up area (sq. Mtrs) …….sq. Mtrs.
Other facilities  
Indoor games … sq. Feet
Hostel  
Dance & Music rooms  
Gymnasium  
Health and Medical  

News & Events

  • Admission Notice for Class 9th

    मॉडल स्कूल आसींद में कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
     आसींद उपखंड के सोपुरा ग्राम में नेखाड़ी नदी के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग  148 पर स्थित एकमात्र सीबीएसई से संबंधित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में कक्षा 9 में संभावित रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु प्री प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि मॉडल विद्यालय में सत्र 2023-24 में कक्षा 9 में संभावित रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 31 मार्च तक विद्यालय में ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा आठ में अध्ययनरत हो तथा उसकी जन्म दिनांक 1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2010 के मध्य होनी चाहिए जिला स्तरीय समान प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल को मॉडल विद्यालय में ही होगा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी परीक्षा में कक्षा 8 तक के स्तर के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे इस परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी में होगा जिसमें गणित के 30 प्रश्न विज्ञान के 30 प्रश्न अंग्रेजी के 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान के 10 प्रश्न तथा हिंदी के 10 प्रश्न होंगे आवेदन पत्र का प्रारूप विद्यालय से निशुल्क अथवा विद्यालय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं आवेदन पत्र के साथ कक्षा 7 की अंक तालिका कक्षा आठ का अध्ययन प्रमाण पत्र आधार कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आदि संलग्न करने होंगेकक्षा 6 से 9 वी में प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है 
    प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर  पर संपर्क किया जा सकता है. 
    9414574387, 9414015624, 8764895763,